Advertisement
राजनांदगांव

उमस भरी गर्मी से अंचलवासी परेशान

इधर मेंटेनेंस के नाम पर हो रहा बिजली गुल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते कुछ दिनों से तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है, चिलचिलाती धूप के चलते भादो माह में ही ज्येष्ठ माह का अनुभव होने लगा है. ज्ञात हो कि सावन माह निकलने के बाद से भादो माह में बारिश कम हो गया है जिसके कारण रोजाना तेज धूप निकल रहा है. धूप के चलते वातावरण गरम होने लगा है जिससे उमस भी बढ़ता जा रहा है. विगत कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण लोग बिना पंखा-कूलर के हलाकान हो गये हैं. वर्तमान में भौतिक सुविधाओं के बीना लोगों का एक पल भी रहना मुश्किल हो चला है. एक ओर प्रकृति अपना गहर बरपा रही है तो दूसरी ओर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना बिजली गुल कर रहे हैं ऐसे में लोगों का चैन से आराम कर पाना भी मुश्किल है. ज्ञात हो कि 3 सितम्बर को केसीजी जिले का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री खैरागढ़ पहुंच रहे हैं जिसकी तैयारी जोरो पर है. मुख्यमंत्री के रोड शो तथा आम सभा को लेकर विद्युत विभाग में मेंटेनेंस कार्य में जुट गया है और नगर के विभिन्न इलाकों में रोजाना बिजली गुल हो रही है. बिजली गुल से परेशान उपभोक्ता न चैन से घर में रह पा रहे हैं और न ही तेज धूप व उमस के चलते बाहर निकल पा रहे हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page