Advertisement
राजनांदगांव

तिरंगा वंदन महोत्सव पर अंबेडकर चौंक में हुआ ध्वजारोहण

रैली के दौरान चौंक-चौराहों में हुआ तिरंगे का स्वागत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. तिरंगा वंदन महोत्सव को लेकर नगर में आयोजनों का क्रम जारी है. सोमवार ८ अगस्त को नगर के प्रमुख स्थानों में समाज प्रमुखों द्वारा ध्वज वंदन किया गया तत्पश्चात अंबेडकर चौंक में विशाल तिरंगा फहराया गया. इससे पहले ध्वज को भिन्न – भिन्न स्थानों में अभिनंदन किया गया. सर्वप्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अंबेडकर चौंक में ध्वज वंदन किया. इसके पश्चात श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर परिसर में ध्वज का अभिनंदन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने किया. इधर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा सहित पार्षद दल ने ध्वज वंदन किया. फेमस मेडिकल स्टोर्स में जैन समाज के प्रतिनिधियों ने ध्वज वंदन किया वहीं सोनी समाज सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी ध्वज वंदन किया. ध्वज वंदन के साथ ही सभी जनप्रतिनिधि व समाज प्रमुख तिरंगा यात्रा में शामिल हुये. यात्रा के बाद अंबेडकर चौंक में पद्मश्री फुलबासन यादव की उपस्थिति में नगर की बेटियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया.

कुलपति ने शहीदों के नाम जलाया दिया

इंदिरा कला संगीत विवि की कुलपति डॉ.ममता चंद्राकर ने देर शाम एक दिया शहीदों के नाम जलाया. इस दौरान कुलसचिव आईडी तिवारी शामिल हुये. कुलपति ने कहा कि आज के आयोजन ने आंखें नम कर दिया. स्वतंत्रता का सच्चा पर्व वही है जहां शहीदों का सम्मान हो. सद्भवाना दौड़ में अतिथि के रूप में शिक्षाविद प्रो.डॉ.राजन यादव व टीआई नीलेश पांडे अतिथि के रूप में शामिल हुये. अतिथियों ने दौड़ में शामिल ड्रीम्स एकेडमी के कैडेट्स और अन्य प्रतिभागियों का बैच लगाकर अभिनंदन किया गया. आयोजन को लेकर नागरिक एकता मंच के प्रमुख याकूब खान और राजू यदु ने बताया कि १५ अगस्त तक भिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

पूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक नरेश गेंड्रे, शिवेंद्र सिंह, छत्रपाल सिंह, चुरावन साहू और बलराम वर्मा सहित अन्य सैनिकों को सम्मानित किया गया. २५ वर्षों से दाउचौरा में निरंतर ध्वज फहराने वाले यंग स्टार क्लब के प्रमुख सूरज देवांगन, किशन सारथी सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया. इंदिरा कला संगीत विवि के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.हिमांशु द्विवेदी, ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, ओएसडी अंकिता शर्मा सहित अन्य की मौजूदगी में वरिष्ठ पत्रकार स्व.लाल दुलेश्वर सिंह व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह सम्मान से पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य कर कलम कारों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को साहित्य मनीषी पं.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी सम्मान से नवाजा जाएगा

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page