तिरंगा वंदन के साथ फहराया 51 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज
नागरिक एकता मंच के संयोजन में 8वीं बार हुआ आयोजन
क्षेत्र के प्रतिष्ठित मूर्तिकार स्व.रतन ढीमर के परिजन हुये शामिल
खैरागढ़. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिन पूर्व तिरंगा वंदन समारोह के साथ नगर के हृदय स्थल अंबेडकर चौक में 51 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया। नागरिक एकता मंच के संयोजन में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष देशभक्ति से ओतप्रोत यह गरिमामय आयोजन किया जाता है जो सन् 2021 से हमर खैरागढ़ हमर तिरंगा के भाव के साथ संपन्न होता आ रहा है। आयोजन के 8वें संस्करण में क्षेत्र के प्रतिष्ठित मूर्तिकार स्व.रतन ढीमर के परिजन तिरंगा वंदन समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुये। आयोजन में शामिल समस्त अतिथियों व सम्मानित नागरिकों का हमर खैरागढ़ हमर तिरंगा बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। खासतौर पर मूर्तिकार ढीमर परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सर्वप्रथम भारत माता के तैलचित्र एवं गरिमा स्थली में स्थापित संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की वंदना की गई और ध्वज को सलामी देकर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का सामूहिक वाचन किया गया। इस अवसर पर आयोजन व राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देशभक्ति की भावना ओतप्रोत होकर व्याख्याता डॉ.मकसूद अहमद, शिक्षिका शिल्पी विश्वास, निर्मल त्रिवेणी अभियान संस्था के संयोजक सूरज देवांगन, समाजसेवी मंगल सारथी, समकालीन चित्रकार एवं शिक्षक किशोर शर्मा, निजी विद्यालय संघ केसीजी के अध्यक्ष व पत्रकार राजेन्द्र चंदेल व नागरिक एकता मंच के संस्थापक जहीन खान ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित ढीमर परिवार के सदस्य उत्तम ढीमर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देशभक्ति की भावना को बल मिलता है और सामुदायिक सहभागिता बढ़ती है। कार्यक्रम का संचालन शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे ने किया व आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ शमशुल होदा खान (बाबा भाई) ने किया। इससे पूर्व संस्था के दिवंगत साथी स्व.कमलेश बोमले व स्व.हेमंत कुमार भट्ट को उनके कर्मठ व्यक्तित्व व कृतित्व के लिये स्मरण कर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं दिवंगत परिवार के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी उत्तम कुमार बागड़े, गोविंद सोनी, अमिन मेमन, सतेन्द्र वर्मा,ड्रीम्स एकेडमी के संस्थापक लकेश्वर बघेल, विनोद रजक, ऋषिदीप सिंह, शबाना बेगम, राजकुमार बोरकर, महेश बंजारे, संत निषाद, पत्रकार रवि रजक, विनोद वर्मा, निविदिता श्रीमती बोमले, विजय भट्ट व हेमंत लहरे सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।