Advertisement
KCG

जिला मुख्यालय में तिरंगा वंदन के साथ आंबेडकर चौक में शुरू हुआ ध्वजारोहण समारोह

राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार डॉ.जीवन यदु ने किया ध्वजारोहण

नगर में बीते दो वर्षों से राष्ट्रीय पर्व में किया जा रहा 51 फीट तिरंगे झंडे का आरोहण

जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी हुये शामिल, कमलेश यादव के एल्बम का हुआ विमोचन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी 26 जनवरी से पूर्व सप्ताहांत तक चलने वाले गण पर्व को लेकर नगर की गौरव स्थली आंबेडकर चौक में जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में राज् य अलंकरण लाला जगदलपुरी पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार डॉ.जीवन यदु राही द्वारा 51 फीट तिरंगे झंडे का आरोहण किया गया. पूर्व की भांति इस वर्ष भी नागरिक एकता मंच के तत्वाधान में शनिवार 21 जनवरी को तिरंगा वंदन समारोह के साथ ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ.जीवन यदु मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के संरक्षक अनुराग शांति तुरे, चैतेन्द्र तिवारी, संगठन सचिव मो.याहिया नियाजी, मीडिया प्रभारी विनोद वर्मा, आमंत्रित सदस्य राजू यदु, नितेश जैन व प्रशांत सहारे मौजूद रहे.

सर्वप्रथम आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ.जीवन यदु सहित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके पश्चात बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान नागरिक एकता मंच के द्वारा लाला जगदलपुरी एवार्ड से सम्मानित डॉ.जीवन यदु का सम्मान किया गया तत्पश्चात छुईखदान के निवासी कमलेश यादव द्वारा निर्मित देशभक्ति ऑडियो एल्बम का विमोचन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये साहित्यकार डॉ.जीवन यदु ने बताया कि वास्तव में भारत माता कौन है. उन्होंने बताया कि पं.जवाहरलाल नेहरू ने भारत माता की सुंदर व्याख्या करते हुये कहा था कि देश में निवासरत खेतों में काम करने वाली माताएं, कारखानों तथा दीहाड़ी में मजदूरी करने वाली बहनें सहित भारत की सभी कामगार नारी शक्ति जो देश को आगे बढ़ा रही है वास्तव में वे हीं भारत माता हैं. उन्होंने आयोजन के लिये युवाओं को बधाई दी.

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा कि गणतंत्र का मतलब देश को चलाने वाले संविधान का निर्माण होना है, डॉ.बीआर आंबेडकर द्वारा संविधान तैयार किया गया जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया तब से देश में यह त्यौहार मनाया जा रहा है. संगीत नगरी में यह कार्यक्रम अपने तरीके से मनाया जाना यह बड़ी बात है. हमने हमेशा खैरागढ़ से सीखा है, यहां नागरिक एकता मंच सभी की जनसमस्याओं तथा स्वच् छता को लेकर काम करता है. हमारी इच्छा है कि छुईखदान का भी इस नेक कार्य में सहभागिता रहे. इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुमित टांडिया, एल्डरमैन पलाश सिंह, व्यापारी मोटवानी, सूर्यकांत यादव, एनसीडब्ल्यूसी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन, समीर कुरैशी, दयालु वर्मा, कीर्ति वर्मा, नागरिक एकता मंच से उत्तम बागड़े, याकूब खान, शमशुल होदा खान, लखेश्वर जंघेल, किशोर शर्मा, उमेंद पटेल, राजकुमार बोरकर सहित ड्रीम्स एकेडमी के छात्र मौजूद रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page