Advertisement
Uncategorized

अमीन भर्ती परीक्षा 2025: 16 जिलों में 7 दिसंबर को होगी परीक्षा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत होने वाली अमीन भर्ती परीक्षा 2025 के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा आगामी 7 दिसंबर को राज्य के 16 जिलों में एक साथ आयोजित होगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 33 जिलों से लगभग 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।व्यापम के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण अवश्य करने की सलाह दी गई है ताकि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। परीक्षा दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी और परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है जिससे चेकिंग और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। परीक्षार्थियों के पहनावे को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवार हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहन सकते हैं जबकि काला, गहरा नीला, मैरून, बैंगनी, जामुनी, गहरा हरा और चॉकलेटी जैसे गहरे रंगों के कपड़ों की अनुमति नहीं होगी। बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति रहेगी जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारकर दिखाना होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक परिधान में आने वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त जांच के कारण समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति रहेगी और कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण वर्जित रहेंगे। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घड़ी पर्स पाउच स्कार्फ बेल्ट या टोपी जैसे किसी भी सामान को लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पाए जाने पर अभ्यर्थिता रद्द करने की कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में केवल नीले या काले बॉल प्वॉइंट पेन का उपयोग मान्य होगा। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय से परीक्षा केंद्र पहुंचकर नियमों के अनुरूप परीक्षा में सम्मिलित हों।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page