Advertisement
शिक्षा

तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खैरागढ़ सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुल 26 परीक्षा केन्द्रों में 4773 छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शिरकत की। संघर्ष मंच के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। तीन पालियों में व्यापमं की तर्ज पर परीक्षा संपन्न हुई जिसमें तीन श्रेणी में परीक्षा आयोजित हुई। 18 से 28 वर्ष, 14 से 17 वर्ष और 8 से 13 वर्ष के छात्रों ने क्रमशः सुबह 9 से 10 व 11 से 12 तथा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच परीक्षा में भाग लिया। प्रथम विजयी प्रतिभागियों को श्रेणी अनुसार क्रमशः 10001, 5001 व 3001 नगद राशि सहित टॉप 10 कैटेगरी में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे साथ ही शिक्षा के नये आयाम के तहत विजयी प्रतिभागियों को टीकेएस एकेडमी के संचालक टावेन्द्र साहू के द्वारा तीन माह का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। संघर्ष मंच के अध्यक्ष टोमेश साहू ने बताया कि सभी सेक्टर से टॉप 10 प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। गौरतलब है कि खैरागढ़ के कन्या विद्यालय, बख्शी स्कूल, कांचरी, मदराकुही, भरदाकला, दपका, लिमतरा, जालबांधा, कामठा, चंदैनी, बाजार अतरिया, ईटार, डोकराभाठा, देवरी, टोलागांव, मुढ़ीपार, पांडादाह, बढ़ईटोला, भंडारपुर, ठेलकाडीह, चिचोला, गातापार कला, गाड़ाघाट, प्रकाशपुर व खपरी सिरदार में परीक्षा एक साथ आयोजित की गई थी। कुल 5150 छात्रों ने परीक्षा के लिये आवेदन किया था जिनमें 4173 छात्रों ने परीक्षा में शिरकत की व 377 छात्र परीक्षा में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे। समूचे आयोजन को सफल बनाने में विशेषतौर पर कलेक्टर व जिला प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग, जिला पुलिस सहित निर्मल त्रिवेणी महाअभियान, शांतिदूत संस्था, टीकेएस एकेडमी का योगदान रहा वहीं जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापति घम्मन साहू, विप्लव साहू, सांसद प्रतिनिधि व निर्मल त्रिवेणी के संस्थापक भागवत शरण सिंह, शांतिदूत संस्था के संस्थापक अनुराग शांति तुरे, समाजसेवी टिलेश्वर साहू, टावेन्द्र कुमार, मनीष वर्मा, वंदना टांडेकर, हेमंत उपाध्याय, परसराम साहू, गंगाधर साहू, संस्था के अध्यक्ष टोमेश साहू, सचिव चंद्रशेखर रजक, परीक्षा प्रभारी अहिताब सोनी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार देवांगन, अमित कुमार डहरिया, दामनी टांडेकर, अंचित साहू, दीपक कुमार, डिगेश्वरी साहू, महेश्वरी देवांगन सहित गजेन्द्र जंघेल, रूपेन्द्र साहू, मनोज साहू, दुलारी सिन्हा, मोहित कुमार, हरेन्द्र साहू, खेमराज बंजारे, हिरावन साहू, बोधन पटेल, वीरेन्द्र महिमा, लोकेश साहू, धर्मेन्द्र साहू, भोपेन्द्र वर्मा, योगेश चंदन, पूर्णेश साहू, डिंपल टांडेकर, योगेन्द्र निषाद, टिकेश यादव, वाकेश वर्मा, उदय सिन्हा, विजय साहू, विकास देवांगन, सोहन वर्मा, जागृत साहू, कोमल सिन्हा, उनेश्वर साहू, यशवंत वर्मा, विक्की सिन्हा, ओम साहू, मुकेश देवांगन, टालेश्वर साहू, लोकेश साहू, भूषण साहू, टाकेश्वर निषाद, गौरव साहू, केवल वर्मा, हंसराज यादव, डामन साहू, गोपाल साहू, अखिलेश धुर्वे, अनिल साहू, गणेश साहू, दीपक साहू, दीपक सोरी, मानसिंग साहू, प्रवीण साहू, देवा पाल, किशन वर्मा, पंकज साहू, कमलेश वर्मा, महेन्द्र साहू, टिकेश साहू, रविन्द्र वर्मा, मानक वर्मा, अक्कू साहू, जितेश साहू, हरिश साहू, वेदप्रकाश साहू, उमेश साहू, नरोत्तम पटेल, केवल वर्मा, विनीत साहू, नितेश साहू, सुभम कुमार, दीपक राजपूत व सूरज निषाद का उल्लेखनीय योगदान रहा। परीक्षा के मूल्यांकन उपरांत शीघ्र ही विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जायेगी एवं समारोहपूर्वक विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page