Advertisement
शिक्षा

तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 22 को

प्रतियोगिता में शामिल होने कराना होगा पंजीयन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. केसीजी जिले में 8 वर्ष से 28 वर्ष के छात्रों में ज्ञान वृद्धि लाने संघर्ष मंच खैरागढ़ के द्वारा तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन कराया जा रहा है। जिले के खैरागढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले छात्र उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने पंजीयन करा सकते हैं जिसका शुक्ल मात्र 30 रूपये है। ज्ञात हो कि रविवार 22 सितंबर को उक्त प्रतियोगिता कराई जायेगी वहीं आगामी 6 अक्टूबर को विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने आयु सीमा भी निर्धारित की गई है जिसमें 8 से 13 वर्ष में जन्मतिथि 15 अगस्त 2011 से 15 अगस्त 2016 होना चाहिये वहीं 13 से 18 वर्ष में जन्मतिथि 15 अगस्त 2006 से 14 अगस्त 2011 होना चाहिये तथा 18 से 23 वर्ष में जन्मतिथि 15 अगस्त 1996 से 14 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिये। बता दे कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा के लिये अलग-अलग परीक्षा केन्द्र भी बनाया गया है जिसमें मुढ़ीपार, भण्डारपुर, टोलागांव, ठेलकाडीह, बढ़ईटोला, गाड़ाघाट, पांडादाह, देवरी, खैरागढ़, भूलाटोला, जालबांधा व अतरिया को बनाया गया है जहां प्रतियोगिता संपन्न कराने सेक्टर प्रभारी व परीक्षा प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने छात्र विजेता ऑलाईन सेंटर कलेक्ट्रेट के सामने खैरागढ़, आधार सेवा केन्द्र गर्रापार, जंघेल कम्प्यूटर गाड़ाघाट चौक, विजय कम्प्यूटर एवं लोक सेवा केन्द्र मुढ़ीपार, विक्की सिन्हा मुढ़ीपार, उदय कम्प्यूटर भंडारपुर, रोमित ऑनलाईन सेंटर चिचोला, नम्रता फैंसी टोलागांव, ग्राहक सेवा केन्द्र ठेलकाडीह, गौरव स्टुडियो बढ़ईटोला, देवा ऑनलाईन सेंटर पांडादाह, भोपेन्द्र वर्मा भूलाटोला, सिन्हा ऑनलाईन सेंटर देवरी, शिव कम्प्यूटर एवं बुक डिपो जालबांधा तथा नया लोधीपारा सोनपुरी रोड बाजार अतरिया से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page