तस्वीरों में मतदान का उत्साह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच आज मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला, हमारे पाठकों के लिए खैरागढ़ से तस्वीरों में मतदान का उत्साह
01. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने परिवार सहित अपने गृह ग्राम देवारीभाठ में मतदान किया.

02. मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने सेल्फी जोन में तस्वीर खींचाई.

03. मतदान के लिए हर वर्ग समुदाय में गजब का उत्साह देखने को मिला, मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

04. मतदान के लिए पुरुष मतदाता लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

05. जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाकर मतदाताओं को किया प्रेरित.

06. बूथों में मतदान के लिए महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही.

07. मतदान के लिए स्काउट के छात्रों ने अपनी महती भूमिका निभाई.

08. दिव्यांग मतदाताओं के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिला, अपनी ट्राईसिकल से मतदाता वोट करने पहुंचते रहे.

09. पोलिंग बूथ में बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए युवाओं संभाला मोर्चा.

10. पहली बार वोट करने वाली नवयुवतियों ने मतदान के बाद ली सेल्फी.

11. शत-प्रतिशत मतदान के प्रोत्साहन के लिए दिव्यांगों के लिए भी बनाया गया सेल्फी जोन.

12. मतदान के दौरान ई-रिक्शा का भी प्रचलन देखने को मिला, खासतौर पर अशक्तजनों को ई-रिक्शा से मतदान केंद्र तक लाया गया.

13. निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों के लिए लग्जरी कार को बनाया दिव्यांग रथ.

14. जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सहयोगी अधिकारियों ने मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किया प्रेरित.

15. खैरागढ़ में 10 से अधिक संगवारी मतदान केदो की स्थापना की गई, दुल्हन की तरह सजाया गया.

16. एसपी अंकित शर्मा सुरक्षा में तैनात जवानों की हौसलाअफजाई के लिए विधानसभा के मैदानी इलाकों से लेकर वनांचल के माओवादी ग्रसित बूथों में सतत निरीक्षण करती रही.
