अनुशासन व स्वावलंबन की सीख लेने विदेशी बच्चों के साथ किया अभ्यास
छात्रों ने कहा डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन अविस्मरणीय
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. तमिलनाडु के तीरूचिरापल्ली में आयोजित स्काउट-गाईड के डायमंड जुबली जंबूरी में खैरागढ़ के दो छात्रों ने शिरकत की। जीवन में अनुशासन व स्वावलंबन की सीख लेने विदेशी बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ के 8 स्काउट के छात्र व 8 गाईड की छात्राएं शामिल हुये। इनमें खैरागढ़ से अनुश्री सिंह व आर्य वर्मा का चयन हुआ था, दोनों छात्रों ने त्रिरि-तिरूचिरापल्ली तमिलनाडु में 25 जनवरी से 03 फरवरी तक 10 दिवसीय डायमंड जंबूरी गये अति विशिष्ट कार्यक्रम में भाग लिया। इसके पहले प्री-जंबूरी का आयोजन 22 जनवरी से 24 जनवरी तक एवं 19 व 20 जनवरी को अभ्यास शिविर में भाग लेकर बच्चें 20 जनवरी को ही नागपुर होते हुये तमिलनाडु के लिये रवाना हुये थे। छात्रों की त्रिरि से वापसी की यात्रा प्रारंभ हो चुकी है और वें आज खैरागढ़ पहुंच जायेंगे। आयोजन में शामिल हुई अनुश्री सिंह जो कि खैरागढ़ राजफेमली निवासी शिक्षिका नम्रता सिंह की पुत्री है ने बताया कि डायमंड जंबूरी के इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेशी छात्रों ने भी शिरकत की थी। यह इतना बड़ा आयोजन था कि 25 हजार से अधिक स्काउट व गाईड कार्यक्रम में शामिल हुये थे।