Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

ढाई करोड़ की लागत से छुईखदान में बनेगा बुनकर भवन

खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने किया भूमिपूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान में संचालित औद्योगिक संस्थान बुनकर सहकारी समिति का भवन निर्माण ढाई करोड़ की लागत से किया जाना है जिसका भूमिपूजन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्य आतिथ्य में किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री देवांगन ने कहा कि आज से कुछ बरस पहले पूरा छत्तीसगढ़ गरीबी, बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा था, प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल के नेतृत्व पर विश्वास जताया और अपने संकल्प के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार ने 24 घंटे के भीतर ही राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया. धान का बोनस दिया गया, बिना ब्याज के किसानों को ऋण प्रदान किया जा रहा है. राज्य के मृतप्राय उद्योगों को पुन: जीवनदान देकर राज् य की शिक्षित व शहरी बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है. बीते वर्ष बुनकर सोसायटी के इतिहास एवं गौरव के साथ ही वर्तमान की समस्याएं बताई गई थी जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया था जिस पर उन्होनें सहज सहमति जताते हुये इसके पुनरूद्धार करने की दिशा में भरसक सहयोग का आश्वासन भी दिया था जिसका परिणाम यह है कि आज यहां पर अधोसंरचना निर्माण के फेस वन के लिये राशि की स्वीकृति भी मिल गई और आज भूमिपूजन संपन्न हो रहा है. विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने कहा कि हम भी इस मील में बने हुये कपड़ों का उपयोग लगातार कर रहे हैं पहले इसके बारे में हमें भी ज् यादा जानकारी नहीं थी परन्तु इस सोसायटी की ख्याति एैसे ही देश विदेश में नहीं पहुची है. आगे भी हम क्षेत्र व राज् य के सूती कपड़ा उपभोक्ताओं तक बात रखेंगे ताकि यहां निर्मित कपड़ों का अधिक से अधिक विक्रय हो सके और कर्मकारों का जीवन उच् च स्तर पर पहुंच सके. नवाज खान ने कहा कि छुईखदान बुनकर की पहचान नगर, जिला व राज् य से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा चुका है, यहां के बने कपड़ों का जो एक बार उपयोग कर ले वह यहीं से बने कपड़ों का उपयोग करना चाहता है. आलोक चंद्राकर ने कहा कि छुईखदान बुनकर सहकारी समिति में मैं विगत 20 बरस से भी अधिक समय से आ रहा हूं तथा यहां के बने कपड़ों का अधिक से अधिक उपयोग करता हूं. कार्यक्रम को पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, छुईखदान बुनकर समिति के प्रबंधक लालचंद देवांगन ने भी संबोधित किया. इस दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार नेहा धु्रव, अमरदीप आंचल, सुशील चौधरी श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, दशमत जंघेल, शैलेन्द्र वर्मा रज् जाक खान, भीखमचंद छाजेड़, संजय महोबिया, ललित महोबिया, संजू चंदेल, देवराज किशोर दास, राजेन्द्र चंद्राकर, रूखमणी देवांगन, जावेद चौहान, मुकेश, उत्तम जंघेल, संजीव दुबे, सुदीप श्रीवास्तव, मनोज चौबे, संजय महोबिया, गुलाब चोपड़ा, सज्जाक खान, नीलम वैष्णव, दीपक देशमुख, कैलाश शर्मा, रमेश साहू, लाकेश्वर चंदेल, रिखि पटेल, आशू खान, अख्तर सोलंकी, अनुराग सोनी, शैलेश देवांगन, राजू सिंह ठाकुर, हेमंत वैष्णव, कमलेश यादव, वैभव राज महोबिया, प्रेमपाल, सोनाली देवांगन, कंचन कुम्भकार, लाल राकेश कुमार वैष्णव, दीपक देशमुख, संजय शर्मा, करण पाल च दीपक जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page