डोंगरगढ़ कटघोरा रेल परियोजना के प्रभावित किसान भूमि का चार गुना मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. डोंगरगढ़ से कटघोरा तक प्रस्तावित नई रेललाइन परियोजना में आ रही भूमि के प्रभावित किसानों को मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचे किसानों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही की मांग की है। रेलवे संघर्ष समिति डोंगरगढ़ कवर्धा के बैनर तले पहुँचे किसानों ने ज्ञापन में बताया कि डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाइन परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू होने की जानकारी मिली है।
केन्द्रीय राजपत्र में रेल मंत्रालय द्वारा अधिसूचना का प्रकाशन भी कराया गया है। किसानों ने कहा कि भूमि अर्जन करने के पूर्व प्रभावित होने वाले किसानों को भूमि अर्जित करने किसी प्रकार की सूचना प्रशासन द्वारा अब तक नहीं दी गई है। रेल लाइन परियोजना में आने वाले ग्रामों के किसानों की बड़ी संख्या में निजी भूमि इस परियोजना में प्रभावित हो रही है। रेल लाइन बिछाये जाने से कई किसानों के जीवन यापन का मुख्य माध्यम बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गया है। किसानों ने ज्ञापन में रेल लाइन परियोजना में आ रही भूमि पर कार्य शुरू करने से पूर्व प्रभावित भूमि के किसान परिवार के एक सदस्य पुत्र, पुत्री, पत्नी, भाई को रेलवे विभाग में नौकरी तथा वृद्ध माता-पिता के जीवन यापन के लिये भूमि का चार गुना मुआवजा दिये जाने की मांग करते कहा कि वर्तमान में परियोजना के लिये प्रभावित किसानों के खेतों का नये सिरे से सर्वे किया जाना आवश्यक है। कार्य प्रारंभ करने के पूर्व यदि किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो सभी प्रभावित किसान अपने परिवार सहित आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।