

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो छात्रों का किया उत्साहवर्धन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संबद्ध भातखंडे संगीत महाविद्यालय बिलासपुर ने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो.डॉ.लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। समारोह के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की 75 वर्ष की सांस्कृतिक यात्रा पर आधारित स्मारिका समर्पण का विमोचन किया गया। इसके पश्चात देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे प्रतिष्ठित कलाकारों ने शास्त्रीय गायन और वायलिन वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे सभागार संगीत की मधुर लहरियों से गूंज उठा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.शर्मा ने कहा कि भातखंडे संगीत महाविद्यालय की 75 वर्ष की उपलब्धियां भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत को समृद्ध करती हैं। उन्होंने अपने शिक्षकीय एवं प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं तथा यहां की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूलों में संगीत शिक्षा को अनिवार्य किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर वे स्कूल शिक्षा मंत्री से चर्चा कर चुकी हैं वहीं उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था और अन्य विषयों के विकास को लेकर उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से भी सार्थक बातचीत की है। अतिथि वक्ताओं ने भी महाविद्यालय की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ममता चक्रवर्ती, श्री विप्लव चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी, विद्यार्थी एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।