डॉ.मकसूद को मिला राष्ट्रीय साहित्य साधक सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स भारत की शाखा राष्ट्रीय साहित्य परिषद ने ऑनलाइन प्रथम साहित्य अधिवेशन 2023 आयोजन किया. इस अधिवेशन में खैरागढ़ के हिन्दी-उर्दू-छत्तीसगढ़ी के लेखक व शायर डॉ.मकसूद को साहित्य साधक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और समरसतापूर्ण लेखन के लिये यह सम्मान दिया गया. सम्मान के रूप में उन्हें राष्ट्रीय साहित्य परिषद, भारत का प्रमाण पत्र सह सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिये प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, भारत से संबद्ध राष्ट्रीय साहित्य परिषद, भारत के तत्वाधान में विगत दिनों ऑनलाइन प्रथम राष्ट्रीय साहित्य अधिवेशन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित रचनाकारों ने काव्य गोष्ठी में प्रस्तुति दी. डॉ.मकसूद ने अपनी सद्भावना और समरसता की नज्म कोई शेर सवा है की प्रस्तुति दी.

सेवाभावी संगठन के सदस्यों ने भी किया सम्मान

खैरागढ़ के युवा लेखक डॉ.मकसूद को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर सेवाभावी संगठनों पाठक मंच, शांतिदूत, निर्मल त्रिवेणी महाअभियान, श्रीराम गौसेवा समिति, नागरिक एकता मंच, ड्रीम्स अकैडमी, इकरा फाउंडेशन के सदस्यों ने भी नगर के आंबेडकर चौक में स्वागत व सम्मान किया. कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत झा, अब्दुल रज् जाक खान, सज् जाक खान, नरेन्द्र सोनी, किशोर शर्मा, जफर उल्लाह खान, यतेंद्रजीत सिंह, राजू यदु, याहिया नियाजी, किशोर सोनी, राजेश मिश्रा, सुमित टांडिया, संत निषाद, कृपेन्द्र मिश्रा, शमसुल होदा खान, नितेश जैन, समीर कुरैशी, उत्तम बागड़े, राजकुमार बोरकर आदि उपस्थित रहे.

Exit mobile version