Advertisement
Uncategorized

पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की 1500वीं पैदाइश पर खैरागढ़ में हुआ सम्मान समारोह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लललाहो अलैहे वसल्लम साहब की 1500वीं पैदाइश यानी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पाक अवसर पर जिला जामा मस्जिद वक़्फ़ कमेटी एवं खैरागढ़ मुस्लिम समाज ने शुक्रवार 29 अगस्त को जामा मस्जिद लॉन में समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के महासचिव शाकिर कुरैशी उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदर अब्दुल रज्जाक खान, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन रायपुर संभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व सदर हाजी अलीम मेमन, जामा मस्जिद वक़्फ़ कमेटी के सदर अरशद हुसैन डब्बू, पेश ईमाम हाफिज फखरुद्दीन मिस्बाही, इकरा फाउंडेशन अध्यक्ष खलील कुरैशी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सदस्य शामिल हुए।कार्यक्रम में हाजी असगर अली, हाजी मो.कासिम, इदरीस खान, जफर हुसैन खान, फकीर मोहम्मद मेमन, असीर कुरैशी, जमीर कुरैशी, कदिर कुरैशी, हाजी उस्मान खान, शेख लतीफ़, रहीम बख्श हुसैन, इम्तियाज हुसैन, नियाज़ अहमद, रज्जाक अहमद खान, फारूख मेमन, तौफीक मेमन, इसरार अहमद खान, निजाम पटवारी, ईमाम खान, नसीम कादरी सहित अनेक बुजुर्गों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शाकिर कुरैशी ने कहा कि समाज के बुजुर्गों का सम्मान करना खैरागढ़ मुस्लिम समाज एवं जामा मस्जिद वक़्फ़ कमेटी की सराहनीय पहल है और ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए वहीं विशिष्ट अतिथि हाजी अलीम मेमन ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए सभी को मिलजुलकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव सैय्यद अल्ताफ अली एवं युवा सदस्य सादिक मेमन ने किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जामा मस्जिद वक़्फ़ कमेटी के सदर अरशद हुसैन खान, खजांची इदरीस खान, नायब सदर जफर हुसैन खान, सचिव अल्ताफ अली, कदीर कुरैशी, सादिक मेमन, रियाज़ खान, इमरानुद्दीन रिज़वी, सलीम सोलंकी, कलीम अशरफी, जाफर झाड़ूदिया, अय्यूब सोलंकी, मैनुद्दीन खान एवं तारिक अमान सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page