डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण सम्मान समिति के प्रदेश संगठन सचिव बने उत्तम

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डॉ.भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण सम्मान समिति का विगत दिनों गठन किया गया था जिसमें खैरागढ़ महाबोधि बुद्ध विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम बागड़े को प्रदेश संगठन सचिव बनाया गया है. इसी तरह समिति की महिला अध्यक्ष कविता नागदेवे को महिला विंग में प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

जानकारी अनुसार डॉ.भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण सम्मान समिति छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अनिल खोब्रागढ़े ने समिति के राष्ट्रीय महासचिव सुनील रामटेके, राष्ट्रीय सचिव सारंग राव हुमने व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सुनील वान्द्रे की सहमति एवं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश गजभिये के अनुमोदन पश्चात डॉ.अंबेडकर परिनिर्वाण सम्मान समिति छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पदाधिकारियों का गठन किया जिसमें खैरागढ़ से उत्तम कुमार बागड़े को प्रदेश संगठन सचिव व कविता नागदेवे को प्रदेश सह सचिव बनाया गया है.