डॉ.अंबेडकर एक महान चिंतक, समाज सुधारक व कानून के विशेषज्ञ- विक्रांत

खैरागढ़. नगर के अंबेडकर चौक में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने डॉ.भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके बाद अन्य भाजपा नेताओं ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जिपं.उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता होने के साथ महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता थे। यह दिन न केवल उनके जीवन और संघर्षों को याद करने का मौका है बल्कि न्याय, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिये भी यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि आंबेडकर जी बेहद प्रतिभाशाली थे और उन्होंने बाम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर स्कालरशिप की मदद से अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से एम.ए. और पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद वे इंग्लैंड गये और वहाँ से बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की। इस अवसर पर सभी उपस्थितजनों ने डॉ.आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। आयोजन अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता टीके चन्देल, जिला पंचायत सदस्यद्वय ललित चोपड़ा, दिनेश वर्मा, खैरागढ़ पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर, आयश सिंह, नीलिमा गोस्वामी, शशांक ताम्रकार, मंजीत सिंह, विनय देवांगन, खुमान देशलहरे, देवीन बाई कोठले, अयूब सोलंकी, महेश गिरी सहित भाजपाई उपस्थित थे।

Exit mobile version