डेढ़ लाख के अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त चार लाख का कार भी हुआ जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने डेढ़ लाख के शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है वहीं शराब तस्करी में प्रयुक्त 4 लाख की कार को भी जप्त किया है. जानकारी अनुसार जिला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडेंट कर अवैध रूप से शराब लेकर साल्हेवारा होते हुये मोहगांव की ओर भाग रहा है. सूचना पर एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पांडे व एसडीओपी गंडई प्रशांत खांडे मार्गदर्शन में साल्हेवारा से नाकाबंदी शुरू कर मोहगांव एवं गंडई में पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी का प्वाइंट लगाया था तभी थाना मोहगांव इलाके में साल्हेवारा की ओर से आ रही गाडियों की तलाशी करते समय संदिग्ध पुलिस को देखकर कार को अधिक रफ्तार से भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने जीराटोला मेन रोड नटराज ढाबा के पास पकड़ लिया.
कार में 2 लोग सवार थे जिनका नाम पूछने पर संदीप कुमार शाह पिता ओमप्रकाश शाह उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मीनगर सुपेला भिलाई व अमित सिंह पिता स्व.रामसिंह उम्र 38 साल निवासी शांति नगर भिलाई का होना बताया. स्वीफ्ट कार क्र.सीजी 19 सी 0827 में तलाशी करने पर 30 पेटी शराब मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा कुल कीमत 1 लाख 58 हजार 146 रूपये व घटना में प्रयुक्त कार कीमत 4 लाख रूपये व 2 नग मोबाईल कीमत 16 हजार रूपये को जप्त किया गया. आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गंडई अनिल शर्मा, थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया, थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव, सउनि राजकुमार महिलांगे, प्रआर रंजीत तिर्की, नंदकुमार चंद्रवंशी, संतोष, आरक्षक मुकेश गेण्ड्रे, त्रिलोचन बेलदार, रोमनाथ वर्मा व बसंत राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.