छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संयोजन में विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन
मदराकुही में अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ धान संग्रहण का कार्य
काम शुरू नहीं होने से 1508 श्रमिक व उनका परिवार परेशान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. धान खरीदी केन्द्र शुरू हुये डेढ़ माह बीत चुका है लेकिन अभी तक मदराकुही स्थित धान संग्रहण केन्द्र में धान संग्रहण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. धान संग्रहण का कार्य शुरू नहीं होने से केन्द्र में काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर, चौकीदार, दैवेभो कर्मी व हमाल सहित 1508 श्रमिकों के समक्ष परिवार के पालन-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. उक्त समस्या के समाधान को लेकर सोमवार 19 दिसंबर को श्रमिक कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्टर सहित विधायक यशोदा वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में श्रमिकों ने बताया कि मदराकुही स्थित धान संग्रहण केंद्र में गाँव सहित आस पास के लोग कार्य करते हैं. धान संग्रहण का कार्य प्रारंभ नहीं होने से श्रमिकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी व परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है.
प्रति वर्ष धान संग्रहण का कार्य दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो जाता था परन्तु इस वर्ष दिसंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है लेकिन आज पर्यन्त तक धान संग्रहण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जबकि समितियों में धान जाम होने से धान खरीदी का कार्य प्रभावित हो रहा है. शासन द्वारा धान संग्रहण का कार्य शुरू करने से आस पास गाँव के श्रमिकों को रोजगार मिलता है जिससे बेरोजगारी व पलायन की समस्या दूर होती है. धान खरीदी समितियों में धान खरीदी प्रारंभ होने के बाद श्रमिक संग्रहण केंद्र में कार्य मिलने का आस लगाये बैठे है लेकिन कार्य नहीं मिलने से निराशा का माहौल है. श्रमिकों ने मांग की है कि बेरोजगारी पलायन को रोकने शासन-प्रशासन को ध्यान दिया जाना चाहिये और धान संग्रहण केंद्र में धान संग्रहण का कार्य प्रारंभ कर श्रमिकों को रोजी रोटी की समस्या से निजात दिलायें. इस दौरान छग मुक्ति मोर्चा के सचिव बसंत साहू सहित रोहित वर्मा पवन, बिसे साहू, कीर्तन, आनंद, धनेश्वर, कृष्णा, बीजे, वासु, आकाश, खगलाल, रामअवतार, संतराम, रतीराम, दूजराम सहित श्रमिक मौजूद रहे.