डेढ़ टन अवैध कबाड़ सहित परिवहन में लगे ट्रक को खैरागढ़ पुलिस ने किया जप्त

अवैध कबाड़ के विरुद्ध खैरागढ़ पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. डेढ़ टन अवैध कबाड़ सहित परिवहन में लगे ट्रक को खैरागढ़ पुलिस ने जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया है। अवैध कबाड़ के विरुद्ध खैरागढ़ पुलिस की यह लगातार प्रभावी कार्यवाही है। जानकारी अनुसार एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एएसपी नितेश कुमार गौतम व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों एवं अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बारह चक्का हैवी ट्रक क्र.एमएच 40 सीडी 4563 की गतिविधियां संदिग्ध है एवं ट्रक में कबाड़ सामान भरा हुआ है।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर बीबीसी पेट्रोल पम्प अमलीपारा खैरागढ़ के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोक कर चेक करने पर ट्रक में अवैध कबाड़ सामान भरा हुआ मिला। ट्रक के अंदर कबाड़ को वजन कराने पर 13654.79 किलोग्राम कीमत 70000/- रुपये जिसका ड्राइवर श्यामकांत पाण्डे को उक्त सामान का कागज़ात पेश करने कहा गया जिस पर कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया अवैध रूप से बिना कागजात कबाड़ सामान परिवहन करते पाये जाने पर चोरी के सामान होने की संदेह पर गवाहों की उपस्थिति में मौके पर धारा 35(1) (ई) भा.ना.सु०सं०/ 303(2),3(5) भा०न्या.सं. के तहत जप्त किया गया। अनावेदक श्यामकांत पाण्डे पिता उदयराज उम्र 62 साल निवासी कृष्णा नगर थाना नंदनवन जिला नागपुर के विरूद्ध धारा 35 (1) (ई) भा.ना.सु.सं. / 303 (2),3(5) भा.न्या.सं. तैयार कर जांच में लिया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक बिलकिश बेगम, सउनि कमलेश बनाफर, पुरषोत्तम निर्मलकर, प्र.आर शिवलाल वर्मा, आरक्षक मुरली वर्मा, चंद्र विजय सिंह, विनोद देवांगन, ओम प्रकाश तुमरेकी का सराहनीय योगदान रहा।