Uncategorized
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

खैरागढ़ पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस ने गंभीर अपराध में आरोपी युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना खैरागढ़ में दर्ज शिकायत के अनुसार ग्राम हीरावाही निवासी सुरेंद्र गायकवाड़ द्वारा प्रार्थी की अबोध नाबालिग पुत्री के साथ कई वर्षों से शारीरिक शोषण किया जा रहा था। पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 64, 64(2)(m), 65(1) भा.न्या.सं. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। केसीजी पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी सुरेंद्र गायकवाड़ उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम हीरावाही को प्रथम सूचना दर्ज होने के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।