
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने औचक निरीक्षण करते हुए कई शालाओं की हकीकत सामने लाई। सबसे पहले उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजेस, खैरागढ़ का निरीक्षण कर छत्तीसगढ़ स्थापना की रजत जयंती अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडौदा और उसी परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक शाला मडौदा का निरीक्षण किया गया यहां प्रधान पाठक को मध्यान्ह भोजन संचालन एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत नियमों का पालन कराने निर्देशित किया गया। निरीक्षण दल आगे बढ़ा तो शासकीय प्राथमिक शाला धनगांव एवं पूर्व माध्यमिक शाला धनगांव का भी जायजा लिया। इस दौरान बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया शाम 3:50 बजे ही पूर्व माध्यमिक शाला धनगांव बंद मिली। प्रधान पाठक अंशुल गुप्ता और शिक्षक मुकेश कुमार लोधी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। वहीं प्राथमिक शाला धनगांव के शिक्षकों की दैनंदिनी में अनियमितता पाई गई। डीईओ ने सभी को दैनंदिनी पूर्ण कर पुनः निरीक्षण के लिये प्रस्तुत करने निर्देश दिए। हालांकि प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक शाला में उपस्थित पाए गए।