शांतिपूर्ण चुनाव कराने एसपी ने ली अर्धसैनिक बल व थाना प्रभारियों संयुक्त बैठक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान के लिये एसपी अंकिता शर्मा ने महती बैठक ली. जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहगांव एव गण्डई थाना में बाहर से आये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल बीएसएफ, यूपी पीएसी, झारखण्ड आर्म्ड फोर्स के प्रभारियो एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक में सुश्री शर्मा ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. थाना के सामने लगे चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी कर्मचारी को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारीकी से समझाईश देते हुये कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुये सभी वाहनों को बारीकी से चेकिंग करने एवं संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाये जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक महोदय के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे, बीएसएफ 131 बटालियन जी कंपनी के सहायक कमाण्डेट संतोष भट्ट, मोहगांव टीआई धर्मेन्द्र वैष्णव, टीआई गण्डई शिवशंकर गेंदले, टीआई छुईखदान जितेन्द्र बंजारे, रक्षित निरीक्षक के. देव राजू, सीएएफ 21 बीएनडी कंपनी कमाण्डर विश्वविजय चन्द्राकर, यूपी पीएसी कंपनी कमाण्डर राजेश जैहरी, झारखण्ड ऑर्म्ड पुलिस ईको- 51 हजारी बाग कंमाण्डर नंदू कुमार एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे.