ठेलकाडीह में अवैध रूप से संचालित ऑइल फैक्ट्री पर अंततः हुई प्रशासनिक कार्रवाई
खाद्य विभाग ने जप्त किया 80 ड्रम ऑइल
लगभग 2 लाख की सामग्री की गई जप्त
सामग्री जप्ती के बाद पुलिस को दी गई सुपुर्दगी
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. ठेलकाडीह में अवैध रूप से संचालित हो रही ऑइल फैक्ट्री पर अंततः गुरुवार को प्रशासनिक कार्रवाई हुई. राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को ठेलकाडीह में
मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रही ऑइल फैक्ट्री की सूक्ष्मता से जांच की और फैक्ट्री में रखे 80 ड्रम तेल सहित अन्य सामग्रियों की जप्ती बनाई गई है.
उड़ीसा से खरीद कर लाया गया था ऑयल
तहसीलदार प्रीति लारोकर की अगुवाई में खाद्य निरीक्षक विनोद सागर व अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों के दल ने जांच में पाया कि ठेलकाडीह में संचालित अवैध ऑईल फैक्ट्री में डंप ऑइल कृष्णा ऑइल फैक्ट्री बरगढ़ उड़ीसा से लाया गया था. पूछताछ में ग्राम मचानपार डोंगरगांव थाना निवासी राहुल देशलहरे ने फैक्ट्री को अपना बताया हैं और उड़ीसा से खरीद कर लाये गये ऑइल के जीएसटी बिल प्रस्तुत किया हैं. राहुल के मुताबिक जप्त ऑइल गम्स ऑइल हैं जो रिफाइंड तेल का वेस्ट है और इसे साबुन बनाने की नीयत से लाया गया था पर मामले को लेकर सूत्रों का कहना हैं कि ठेलकाडीह में इसी तेल से इंजन ऑयल बनाया जाता था. जांच में प्रशासनिक अमले को फैक्ट्री संचालित करने संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं. जिसके बाद जप्त 80 ड्रम ऑइल सहित अन्य सामग्रियों को ठेलकाडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
सरपंच की जमीन पर चल रहा था गोरखधंधा
ठेलकाडीह में संचालित अवैध ऑईल फैक्ट्री स्थानीय सरपंच आनंद बंजारे की जमीन में चल रही थी. इस फैक्ट्री के बारे में सरपंच और उपसरपंच उमेंद्र देवांगन उर्फ़ मुन्ना को सारी जानकारी थी लेकिन बिना एनओसी के यहां गोरखधंधा चल रहा था. अवैधानिक तरीके से संचालित हो रही इस फैक्ट्री का भांडा फूटने व खबर प्रशासन के बाद इस मामले से जुड़े कारोबारी कार्रवाई से बचने एढ़ी-चोटी का जोर लगाते रहे लेकिन अंततः प्रशासन ने सार्थक कार्रवाई की हैं.
खाद्य विभाग की निगरानी में 80 ड्रम ऑइल व अन्य सामग्री जप्त की गई है, जिसे ठेलकाडीह थाने में सुपुर्द कर दिया गया हैं.
प्रीति लारोकर, तहसीलदार खैरागढ़
राजस्व व खाद्य विभाग द्वारा सामग्री जप्त कर सुपुर्दगी की दी गई है, कल शेष कार्रवाई की जाएगी.
आलोक साहू, थाना प्रभारी केल काफी