ठंड लगते ही क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, सरकारी स्कूलों को बना रहे निशाना
अज्ञात चोरों ने ग्राम देवरी व बघमर्रा स्कूल में दिया चोरी की वारदात को अंजाम
सत्यमेव/ न्यूज़ खैरागढ़. ठंड का मौसम चोरों के लिए बेहद अनुकूलित माना गया है, ऐसा पुलिस रिकॉर्ड के आंकड़े बताते हैं कि ठंड के मौसम में चोरी की वारदात बहुत अधिक बढ़ जाती है बावजूद इसके पुलिस से बेखौफ अज्ञात चोर क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बघमर्रा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में स्मार्ट कक्षा संचालन के लिए शाला में स्मार्ट टीवी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया. जानकारी अनुसार शनिवार सुबह साढे 7 बजे स्कूल संचालन के समय कक्षा का ताला टूटा हुआ मिला. कक्षा में पढ़ाई के लिए लगे स्मार्ट टीवी को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया हैं. जिस पर प्रधान पाठक शांता कुमार बंजारे पिता स्व.बीसेलाल बंजारे उम्र 48 वर्ष द्वारा जालबांधा पुलिस चैकी पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज किया गया. दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस ने धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं.वहीं दूसरा मामला देवरी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का हैं जहां चोरो ने स्कूल के रसोईयाँ कक्ष में रखे माध्यान भोजन का चांवल व स्कूली बच्चों के खेल के लिए रखें खेलकूद सामाग्री को चोरी कर लिया गया हैं. जिस पर शाला के प्रधान पाठक देवचरण वर्मा पिता स्व.नरोत्तम वर्मा उम्र 58 वर्ष ने खैरागढ़ थाना में पहुंच कर लिखित शिकायत किया गया शिकायत में प्रधान पाठक द्वारा लिखा गया कि 11 नवम्बर से सम्पूर्ण छ.ग. एवं भारतवर्ष में दीपावली पर्व मनाया जाना नियत था राज्य शासन द्वारा स्कूल में भी 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक अवकाश घोषित किया गया था, इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला देवरी भी अवकाश होने से बंद था 17 नवम्बर को पुनः शाला निर्धारित समय पर खोलने पर देखा कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी में शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये मध्यान भोजन के लिए किचन शेड में रखे 2 कट्टा चांवल कीमत 3600 रूपये, स्कूली बच्चों के खेल के लिये प्रधान पाठक कक्ष में रखे खेलकूद सामाग्री जर्सी, नेकर व कपड़े 6 सेट कीमत 3600 रूपये, मीटर टेप कीमत 650 रूपये, फूटबाल 2 नग कीमत 1800 रूपये, बलीबल 3 नग कीमत 2700 रूपये, बैटमेंटन 3 सेट कीमत 3000 रूपये, रस्सी कूद रस्सी 1 नग कीमत 300 रूपये जिसकी कुल कीमत 15650 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल के खिड़की में लगे रॉड को आरी ब्लेड से काटकर कर चोरी कर ले गया है. जिसके संबंध में अपने स्कूल स्टाफ एवं गांव के शाला समिति को अवगत कराया गया, चर्चा दौरान रसोईया सुखमा बाई यादव ने बताया कि 14 नवम्बर तक स्कूल का खिड़की व सामान सही सलामत था. 17 नवम्बर को सुबह काम पर लौटने पर देखी कि मध्यान भोजन चांवल एवं खेलकूद सामाग्री को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाप धारा 457 व 380 के अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं.