ठंड में भटकी वृद्ध महिला को पैरालीगल वालंटियर ने परिवार से मिलाया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंगलवार को नया बस स्टैंड खैरागढ़ में कड़ाके की ठंड में एक वृद्ध महिला डरी सहमी बैठी रो रही थी. जिसे पैरालीगल
वालंटियर गोलूदास ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव अध्यक्ष आलोक कुमार और तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप, सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में परिजनों से मिलाया. बस स्टैड़ में स्थित मारकंडे एसटीडी एवं फोटोकॉपी के प्रोपराइटर सुनील मारकंडे ने महिला को देखा और उनसे चर्चा कर तुरंत पैरालीगल वालंटियर गोलू साहू को फोन किया. पैरालीगल वॉलिंटियर उक्त स्थल पर तुरंत पहुंच गया और उक्त महिला से काफी समय बातचीत करने पर बताया कि वह खड़बंजा निवासी हैं और उन्होंने बताया कि ग्राम कुम्ही में उसकी नातिन ससुराल आई है. जिसका की नाम सुशीला है तब ग्राम कुम्ही में पैरागलीगल वालंटियर पहुंचकर सुशीला के बारे में पता लगाया गया. सुशीला को फोटो दिखाने पर उक्त महिला को नानी बताने पर पैरालीगल वालंटियर ने अपनी गाड़ी में बिठाकर के खैरागढ़ के नया बस स्टेशन से कुम्ही में उसके परिवार के पास लाकर छोड़ा गया. परिवार वालों ने पैरालीगल वालंटियर का धन्यवाद दिया.