ट्रक और मोटरसाइकिल में भिड़ंत एक की मौत
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बाजार अतरिया. खैरागढ़ से धमधा रोड पर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. बीते बुधवार की रात भी इस मार्ग में एक बड़ी दुर्घटना घटी है जहां एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बुरी तरह घायल है जिसे उच्च उपचार के लिये जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार की रात तकरीबन 8 बजे बाजार अतरिया सेलून से काम निपटाकर पिंकू सेन एवं अमित वर्मा अपने गांव चंदैनी लौट रहे थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गये. बता दे कि पिंकू सेन बाजार अतरिया के सेलून में काम करता था और सेलून से काम निपटाकर गांव के ही निवासी अमित वर्मा के साथ गांव लौट रहा था तभी अपने घर से 200 मीटर पहले डूंडा स्कूल के पास नागपुर से बलौदा बाजार जा रहे हैवी व्हीकल ट्रक क्र. एमएच 04 बीजी 2926 से भिड़ंत हो गई जहां 17 वर्षीय रिंकू सेन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अमित वर्मा को गंभीर चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी जिसके बाद 112 की मदद से खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां रिंकू सेन को मृत घोषित कर दिया गया वहीं अमित वर्मा का प्राथमिक उपचार कर उसे उच्च उपचार के लिये राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मृतक पिंकू सेन के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दे कि जिस ट्रक से दोनों युवकों की दुर्घटना हुई उसे पुलिस ने जप्त कर लिया है वहीं ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. खैरागढ़ से धमधा मार्ग में दुर्घटना निरंतर जारीबता दे कि खैरागढ़ से धमधा मार्ग में इन दिनों सड़क हादसा बढ़ता जा रहा है. खासकर ठंड के दिनों में इस मार्ग पर दुर्घटनाएं अधिक होने लगती है. आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जाने जा रही है. दुर्घटना से राहत को लेकर प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है. सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड भी उखड़ने लगे हैं जिसके कारण रात के दौरान लोगों को मोड़ की जानकारी नहीं हो पाती ऐसे में राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं वहीं सड़क की स्थिति भी कई जगहों पर खराब हो गई है जिसके कारण दुर्घटनाएं घट रही है.