टोलागांव में नि:शुल्क साइकिल वितरण के साथ हुआ छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ

शपथ ग्रहण में सम्मिलित हुये जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोलागांव में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम एवं शाला पदाधिकारी की शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घम्मन साहू जिला अध्यक्ष भाजपा व सभापति जिला पंचायत राजनंदगांव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता सरपंच मनोज साहू ने की वहीं विशेष अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष विष्णु दास साहू व टोलागांव के वरिष्ठ नागरिकगण समिति के सदस्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शुल्क साइकिल वितरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को शिक्षक के प्रति जागरूक होकर तन-मन से पढ़ाई कर अपने भविष्य उज्जवल बनाने का आग्रह करते हुए शाला के सभी पदाधिकारी को भी उनके अधिकार व दायित्व के बारे में बताते हुए अपने अधिकार से शाला के विकास एवं अनुशासन को बनाए रखने की अपील की।
शौचालय निर्माण के लिए 2.50 लाख की घोषणा
मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने स्कूल के शौचालय के लिए ढाई लाख रुपए की घोषणा की वहीं मिडिल और हाई स्कूल में वाटर फिल्टर के लिए 59-50 हजार की घोषणा की करते हुए शाला विकास समिति द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला के लिए अतिरिक्त शिक्षक की मांग पर श्री साहू ने आश्वासन दिया कि जल्द-से-जल्द पूर्व माध्यमिक शाला टोलागांव के लिए शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर हाई स्कूल के प्राचार्य डीके साहू द्वारा स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञ अर्पित किया गया। कार्यक्रम में शाला विकास समिति के सदस्य श्री संतराम साहू, ओम प्रकाश साहू, भक्तु दास साहू, खिलेश साहू, सूरज साहू, परशुराम साहू, मन बहल साहू, पूर्व सरपंच दुलारी धुर्वे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।