टोकन लेने के बाद भी किसानों को धान बेचने करना होगा इंतजार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिये किसानों को समिति स्तर व टोकन तुहर हांथ एप्प के माध्यम से टोकन आवेदन के प्रावधान में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत समिति स्तर पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 03 दिवस के पश्चात ही खरीदी किये जाने का प्रावधान किया गया है वहीं टोकन तुहर हांथ एप्प के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने पर टोकन आवेदन दिनांक से न्यूनतम 07 दिन के पश्चात ही खरीदी किये जाने टोकन व्यवस्था में आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश के बाद से प्रदेश भर के किसानों को टोकन लेने के बाद भी धान बेचने के लिये इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version