टेकापारकला में हुआ सात दिवसीय एनएनएस कैम्प का उद्घाटन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम टेकापार कला के उद्घाटन अवसर पर घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव एवं विशेष अतिथि ज्ञान दास बंजारे अधिवक्ता, गोरेलाल वर्मा समाजसेवी के आतिथ्य में संपन्न हुआ. सात दिवसीय विशेष शिविर 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक ग्राम टेकापार कला में आयोजित किया गया है यह शिविर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मादराकुही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि घम्मन साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं संयमित जीवन जीने की कला सिखाता है. एनएसएस के दिनचर्या सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के साथ संपन्न होती है साथ ही स्वयंसेवक गांव में नशा उन्मूलन, स्वच्छता जैसे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य भी करता है. इसके साथ ही स्वयंसेवकों को एनएसएस के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास का एक मंच प्रदान करता है. इस कारण सभी स्वयंसेवक एनएसएस के माध्यम से शिविर में भाग लेकर के अपने भावी जीवन के लिए एक रास्ता तय कर सकेंगे, इन सभी बातों का उल्लेख अपने आतिथ्य उद्बोधन के द्वारा संबोधित कर छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रभावित किया. इस अवसर पर एनएनएस के कार्यक्रम प्रभारी केके वर्मा सहित ग्रामीण, शिक्षक व स्वयंसेवी छात्र उपस्थित थे.