टीकाकरण को बढ़ावा देने चिकित्सा विभाग ने लगाया दो दिवसीय शिविर

बीते 2 दिनों में 3921 लोगों का हुआ टीकाकरण
प्रिकॉशन डोज लगवाने उत्साह दिखा रहे लोग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. टीकाकरण को बढ़ावा देने चिकित्सा विभाग के द्वारा ब्लॉक में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. दो दिवसीय शिविर में 3921 लोगों ने टीका लगवाया है जिसमें सबसे अधिक प्रिकॉशन डोज लगा है. ज्ञात हो कि अंचल में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण पैर पसारता जा रहा है जिस पर लगाम लगाने चिकित्सा विभाग एक बार फिर एलर्ट हो गया है और लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने शिविर का आयोजन किया गया. टीकाकरण शिविर के पहले दिन शनिवार 30 जुलाई को 44 टीकाकरण केन्द्रों में कुल 2720 लोगों ने टीका लगवाया है जिसमें 15 से 17 वर्ष के 11 बच् चों ने प्रथम डोज, 22 बच् चों ने दूसरा डोज लगवाया है वहीं 18 से अधिक वर्ष के लोगों में 19 लोगों ने प्रथम डोज तथा 234 लोगों ने दूसरा डोज लगवया है वहीं प्रिकॉशन डोज की बात करें तो पहले दिन 2422 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया है जिसमें सबसे अधिक 18 प्लस के लोग शामिल हैं. इसी तरह दूसरे दिन 37 जगह शिविर लगाया गया था जिसमें 1201 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया है जिसमें 15 से 17 वर्ष में 11 लोगों ने प्रथम डोज, 32 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है वहीं 18 प्लस में 29 लोगों ने प्रथम डोज व 117 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया है. इसी तरह 1000 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया है जिसमें सबसे अधिक 18 प्लस के लोग शामिल हैं.