Advertisement
पॉलिटिक्स

टीएस सिंहदेव से मिलने अंबिकापुर रवाना हुआ कांग्रेस पार्षदों का एक धड़ा

चुनाव से पहले फिर सक्रिय हो रही सिंहदेव लॉबी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठनात्मक खींचतान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले खैरागढ़ कांग्रेस में एक बार फिर सिंहदेव लॉबी सक्रिय दिख रही है. नगर के सत्ता में काबिज कांग्रेस के पार्षदों का एक धड़ा अचानक गुरूवार की देर शाम अंबिकापुर के लिये रवाना हुआ हैै जिनमें तीन बार के निर्वाचित पार्षद पुरूषोत्तम वर्मा, दो बार के निर्वाचित पार्षद दिलीप लहरे, लगातार दो बार के निर्वाचित पार्षदपति दयाराम पटेल, हाईप्रोफाईल रही राजफेमली वार्ड के पार्षद सुमित टांडिया व सिंह लॉबी के पुराने सिपहसालार माने जाने वाले किशन रजक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सिंहदेव लॉबी के ये कांग्रेसी दो दिन से कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलना चाहते थे. पहले मुलाकात रायपुर में तय हुई थी लेकिन अचानक मंत्री बंगले से कांग्रेसी पार्षदों को फोन आया कि कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव से उनकी मुलाकात अंबिकापुर में शुक्रवार की सुबह 10 बजे होगी. कांग्रेसी पार्षदों के इस मुलाकात को लेकर कई तरह के राजनीतिक कयास लगाये जा रहे हैं. बता दे कि मंत्री से मिलने रवाना हुये सभी कांग्रेसी स्व.देवव्रत सिंह के खेमे से आते रहे हैं और वर्तमान में उनके दोनों बच् चों व श्रीमती पद्मा देवी सिंह के समर्थक हैं. कुछ दिनों पहले यह खबर उड़ी थी कि कांग्रेस के हालिया रवैय्ये से नाराज होकर श्रीमती पद्मा देवी सिंह व उनके बच् चें भाजपा में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस खबर पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी. गौरतलब है कि हमेशा राजनीतिक उठापटक व संगठनात्मक रूप से कई धड़ों में बंटे केसीजी कांग्रेस में कुछ न कुछ घटता रहता है, बहरहाल 20 सीट वाली नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ में कांग्रेस 10 सीटों के साथ सत्ता में है और लॉटरी से यहां कांग्रेस के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं. बहरहाल प्रदेश कांग्रेस में दो नंबर की ताकत रखने वाले मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ पार्षदों की मुलाकात के बाद क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा.

कुछ विषयों को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव जी से मुलाकात का समय मांगा गया था, शुक्रवार की सुबह 10 बजे उनसे अंबिकापुर में मुलाकात होगी.
पुरूषोत्तम वर्मा, पार्षद एवं सभापति नगर पालिका खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page