
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ खैरागढ़ युवा कांगेस जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने अपने कार्यकारिणी में 10 महासचिव व 4 सचिव नियुक्त किए 5 महिलाओं को भी मिला स्थान
खैरागढ़ छूईखदान गंडई जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने संगठन का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी का घोषणा किया जिला कार्यकारिणी में 9 युवाओं के साथ पांच महिलाओं को भी स्थान मिला है कार्यकारिणी के अंतर्गत 10 जिला महासचिव एवं 4 जिला सचिव बनाए गए है सुमिरन वर्मा,सरपंच देवेंद्र सोरी, गौकरण वर्मा,इकबाल मिर्जा,पूरन साहू,नरेंद्र साहू,हेमकल्याणी तोड़े,मंजू नेताम,लता देवांगन,संगीता दास को जिला महासचिव एवं योगिता बंजारे यशवंत जंघेल,ढलेश्वर सोनू देवांगन व विजय मेरावि को जिला सचिव बनाया गया है जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने बताया कि पिछले 1 वर्षों से युवा कांग्रेस में सक्रिय युवाओं को जिला कार्यकारिणी का पद दिया गया है यह सभी युवा कांग्रेस की विचारधाराओं से जुड़कर लगातार सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने व संगठन के नियमों को मानते हुए कार्य कर रहे हैं जिसके वजह से इन सबको जिला कार्यकारिणी में पद दिया गया है जिला कार्यकारिणी में जिले के सभी क्षेत्र से युवाओं को स्थान मिला है