टिंगामाली हत्याकाण्ड मामले में आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश रवाना हुई जिला पुलिस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कृषि उपकरणों की सप्लाई करने वाले बृजेंद्र सिंह राजपूत हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए गातापार पुलिस मध्य प्रदेश जाएगी. दरअसल मृतक बृजेंद्र सिंह राजपूत मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के पवई तहसील थाना सेमरिया के बिरासन का मूल निवासी हैं. जीवन यापन के लिए कृषि उपकरणों की सप्लाई का काम करने वाले बृजेंद्र सिंह राजपूत खैरागढ़ के रश्मि देवी नगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ रहता था. बृजेंद्र की हत्या और उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए बृजेंद्र के शव को मध्य प्रदेश गृह ग्राम ले गए थे, साथ में बृजेंद्र की पत्नी सोनम सिंह राजपूत और बच्चे भी गए हुए हैं. हत्याकांड के दूसरे दिन ही अलर्ट मोड में रही गातापार जंगल पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया था और हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिसमें मृतक की पत्नी सोनम का प्रेमी हेमंत वर्मा पिता जागेश्वर वर्मा निवासी ग्राम बैगाटोला थाना गातापार जंगल और हत्याकांड में सहयोगी मुख्य आरोपी हेमंत का मित्र तोवेंद्र देवांगन उर्फ़ लाला पिता केजू राम देवांगन निवासी दाऊचौरा खैरागढ़ ने अपना जुर्म स्वीकार किया था और बताया था कि हेमंत और सोनम के अवैध संबंधों के चलते ही बृजेंद्र की हत्या की गई. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी सोनम मास्टरमाइंड थी और उसकी ही चाल पर उसके पति और उसके मित्र ने सोनम के पति बृजेंद्र को मौत के घाट उतार कर रास्ते से हटाया. इस मामले में अब मृतक की पत्नी सोनम राजपूत की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को ग्राम टिंगामाली पानी खोल जंगल नाला के पास बृजेश राजपूत की लाश मिली थी. सिर, माथा, चेहरे में गंभीर चोट के निशान थे. शरीर से खून भी निकला था. पुलिस ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि युवक रानी रश्मिदेवी कॉलोनी खैरागढ़ में रहता है, जिसकी शिनाख्त ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत पिता स्व. खूबसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिरासन पोस्ट करिया तहसील पवई थाना सेमरिया जिला पन्ना (मध्यप्रदेश) हाल पता रश्मिदेवी कालोनी खैरागढ के रूप में हुई.
पुलिस जब घर गई तो उसकी पत्नी ने बताया कि बृजेश दवाई लेने घर से गया था, उसके बाद से वापस नहीं लौटा. मृतका की पत्नी के बयान और उसके हाव-भाव देकर पुलिस को शक हुआ. पूछताछ में पुलिस ने घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य, गवाहों के कथन, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर के सूचना के आधार पर संदेही हेमंत वर्मा एवं तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को हिरासत में लेकर पूछताछ की दोनों आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया. आरोपी हेमंत वर्मा का अवैध संबंध मृतक ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नी सोनम राजपूत से लगभग 3 माह पूर्व से चल रहा था। सोनम अपने पति से परेशान थी, उसने हेमंत वर्मा के साथ आगे जीवन जीने की चाह में अपने पति को रास्ते से हटाने की सोची. और यही हत्या की साजिश हुई. दोनो ने अपने योजना में हेमन्त के दोस्त तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को भी शामिल कर लिया था. गातापार थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के बयान के अनुसार मृतका की पत्नी भी हत्याकांड की साजिश में शामिल थी, इसलिए मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल वह अपने पति के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश गई हुई है.

Exit mobile version