श्रद्धांजलि दिवस पर संयुक्त कलेक्टर ने दिलाई शपथ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिला कार्यालय में उपस्थित होकर झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अधिकारियों ने अहिंसा और सहनशीलता की शपथ ली और दो मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी के शहीदों को नमन किया. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने निर्देश जारी किया गया था. इस संबंध में केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर उक्त तिथि को सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने सहित अहिंसा व सहनशीलता की शपथ लेने निर्देश जारी किये थे. ज्ञात हो कि 25 मई 2013 को बस्तर अंचल के झीरम घाटी में नक्सल हमले में कांग्रेस के नेता व जवान शहीद हुये थे. जिला कार्यलय के श्रद्धांजलि सभा में संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा ने अधिकारियों को शपथ दिलाई. इस दौरान संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, नोडल दिलीप कुर्रे, डीईओ केवी राव, कृषि विभाग नोडल राजकुमार सोलंकी, जल संसाधन ईई मनोज पराते, विद्युत विभाग ईई छगन शर्मा, समाज कल्याण विभाग से गणेश राम वर्मा, सीएमओ सूरज सिदार, आरएस टंडन, भुनेश्वर चेलक, नेहा विश्वकर्मा व डॉ.मकसूद सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.