
सर्पदंश के बाद ईलाज के नाम पर झाड़ फूंक करवाने पहले गये थे ग्राम पेंड्रावन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले के सिविल अस्पताल में बीती शाम सर्पदंश से युवक की मौत का मामला सामने आया है जिसने ईलाज के खैरागढ़ सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि जिले कि सीमा से लगे बेमेतरा जिले के साजा थाना अंतर्गत ग्राम सुवरतला निवासी प्रदीप पारधी को दोपहर 2 बजे जहरीले सर्प ने कपड़े सुखाने के दौरान काट लिया था। परिजनों के द्वारा अंधविश्वास के चलते झाड़ फूँक के नाम से ग्राम पेंड्रावन ले जाया गया जहाँ पर मृतक की हालात और बिगड़ता देख परिजनों ने उसे नजदीकी सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया लेकिन शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे युवक प्रदीप की उपचार के दौरान तड़पकर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि युवक के शरीर में सर्प का जहर अधिक फैल गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की तीन मासूम बेटियां हैं, बेटियों के सर से पहले ही माँ का साया उठ चुका हैं और अब पिता भी चल बसे। एक छोटी सी लापरवाही और अंधविश्वास के मायाजाल ने तीन बच्चों को अनाथ कर दिया, अगर समय रहते युवक अस्पताल लाया गया होता और उसे तत्काल एंटी स्नेक का इंजेक्शन लग जाता है तो उसकी जान बच जाती।