झगड़ा शांत कराने पहुंचे पुलिस वाले को ग्रामीणों ने पीटा

3 पुरूष व 1 महिला आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

आरक्षक के सिर, कंधे व हाथ में पहुंची चोट

जान से मारने की भी धमकी, सभी गये जेल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जालबांधा पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार चौकी में पदस्थ आरक्षक सोमनाथ टाण्डेकर पिता स्व.किशोर राम टाण्डेकर उम्र 38 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 अप्रैल को 10:20 बजे पुलिस चौकी में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पवनतरा में नंदू होटल के सामने शादी के कार्यक्रम के दौरान रोड में ही डीजे बजा रहे हैं. सूचना मिलने पर आरक्षक डायल 112 वाहन लेकर ग्राम पवनतरा मौके पर पहुंचा तो वहा गांव के लोग लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे जिसे शांत करा रहा था. उसी दौरान ग्राम पवनतरा निवासी राहुल, विजय गायकवाड़ व श्रीमती बिरझा बाई सहित अन्य लोग तुम लोग क्यो आये हो, बीच में क्यो बोल रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील व गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. इसी दौरान रघुनाथ सिदार वहां पहुंचा तब उन्हें भी राहुल, विजय, राजा व बिरझा बाई देख लेने की धमकी देने लगेे. मारपीट में आरक्षक की वर्दी के बांयी ओर सोल्डर का लुप्पी टूट गया है तथा सिर, हाथ व बाये कंधे में चोट आयी है. रिपोर्ट पश्चात आईपीसी की धारा 294, 506, 186, 332, 147, 353 कायम कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में आरोपियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आरोपी राहुल, विजय, राजा व बिरझा बाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया हैं. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ एवं ओपी जालबांधा स्टाफ की अहम भूमिका रही.

Exit mobile version