जो भी हुआ ‘हीट ऑफ द मूमेंट’ में हुआ… जज से बोला आफताब; 4 दिन की रिमांड बढ़ी
सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पुलिस हिरासत अगले चार दिन के लिए बढ़ा दी है. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आफताब की कोर्ट में पेशी हुई.
दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आज साकेत कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग की. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी. पेशी के दौरान आफताब ने कोर्ट में जज के सामने बड़ा कबूलनामा किया. आफताब ने कहा कि जो मैंने किया गुस्से में किया. जो गलती की, वो गुस्से में की. आफताब ने जज से कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है. हालांकि उसे घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए 14 टीमें बनाई गई हैं. ये सभी 14 टीमें सूबतों की तलाश करेंगी. लोकेशन रूट के आधार पर तलाशी ली जाएगी. महरौली, गुरुग्राम के जंगलों के पास कूड़ा बिनने वालों से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे केस संबंधित कुछ जानकारी जुटाई जा सके.
बता दें, सोमवार को आफताब के वकील ने कहा था कि वह दो दिन से अधिक की पुलिस हिरासत बढ़ाने का विरोध करेंगे. इससे पहले दिल्ली पुलिस आफताब की पांच-पांच दिन की दो बार रिमां ड ले चुकी है. अब उसे चार दिन की और रिमांड मिली है. अभी आफताब का नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. दिल्ली पुलिस ने आफताब की पॉलीग्राफ जांच के लिए कोर्ट में सोमवार को आवेदन दाखिल किया था.