
तीन दिन में 2 सटोरी व 14 जुआरी गिरफ्तार
जुआरियों से हजारों की नकदी भी जब्त
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) पुलिस ने जुआ, सट्टा और अन्य अवैधानिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीते तीन दिनों में व्यापक अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 2 सटोरियों एवं 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सट्टा लिखते रंगेहाथ पकड़े गए दो आरोपी छुईखदान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अंकों के माध्यम से कागज पर रुपये-पैसों का सट्टा लिख रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई रेड कार्रवाई में ग्राम लक्ष्मणपुर भांठापारा से दिनेश तिवारी उर्फ दिना तथा वार्ड क्रमांक 03 बैरागीपारा, छुईखदान से भुवन शर्मा उर्फ पक्का को रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, डॉट पेन एवं क्रमशः 1270 रुपये और 1740 रुपये नकद जब्त किए गए। दोनों के विरुद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। ज्ञात हो कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को टेकापार काला स्थित पानी टंकी के पास जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 4100 रुपये नकद जब्त किए गए। इसी दिन डुमराही खार, टेकापार के समीप एक अन्य जुआ फड़ पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार और आरोपियों को पकड़ा तथा 4550 रुपये नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की गई।
टेकापार क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की कार्रवाई, नकदी जब्त
बता दे कि क्षेत्र में नदी किनारे खेत में जुआ चल रहा था जहाँ से छह आरोपी गिरफ्तार हुये है। दिनांक 11 जनवरी 2026 को ग्राम घिरघोली में नदी किनारे स्थित राधेश्याम के खेत में जुआ खेले जाने की सूचना पर छुईखदान पुलिस ने दबिश दी। मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7200 रुपये नकद जब्त किए गए। सभी के विरुद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
घिरघोली में खेत से जुआरियों की गिरफ्तारी हुई है और बड़ी रकम बरामद की गई है। ऐसे असमाजिक आपराधिक मामलों को लेकर आमजनों से केसीजी पुलिस ने अपील की है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। जिला केसीजी पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा, शराब एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी निरंतर सख्त अभियान जारी रहेगा। अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।