Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जीवन में सच्चे संत की तलाश करो, जहां संत मिलते है वहां ग्रंथ मिलता है- चायवाले बाबा

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. ग्राम पंचायत रगरा में परम श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा ज्योतिषाचार्य का 11 फरवरी से 19 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया जा रहा है। जहां आसपास क्षेत्र से सैकड़ो श्रद्धालु कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं। चाय वाले बाबा के नाम से चर्चित नरेंद्र नयन शास्त्री महाराज अपने आप में एक अलग पहचान बनाई हुई है। बिना किसी दान दक्षिणा के कथा करते हैं वही दान में हुये एकत्रित सभी राशियों को जरूर मंद बेटियों को दान कर चले जाते हैं। वही कथा में चाय वाले बाबा ने कहा कि जहां बड़े-बड़े साधु सन्यासी कथा वाचक नहीं पहुंचते वहां चाय वाले बाबा कथा करने पहुंचते हैं वही चाय वाले बाबा ने आगे कहा कि लोग दूसरों के बारे में सोचने में व्यस्त है जिस दिन लोग खुद के बारे में सोचना शुरू कर दें उसे दिन उनका भला होना निश्चित है लोग देवी देवताओं की पूजा करें श्रद्धा से पूजन करें जिससे शांति मिलेगी तनाव से मुक्ति मिलेगी एवं भय मुक्त जीवन जीने में आसानी होगी। कथा में श्रोताओं को बताया कि अभी जो हो रहा कथा वहां कहीं और होना था लेकिन जब आपके रगरा गांव वालों ने छुईखदान जाकर कथा करने की बात कही और राजा ने कथा करने के लिए बहुत खर्चा आएगा करके ग्रामीणों को बताया तो ग्रामवासी मायूस होकर चले गये। जब यहां बात चाय वाले बाबा को पता चली तब कहीं जाकर बिना किसी खर्च का यह कथा का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

कथा में चढ़े रुपयों को चाय वाले बाबा जरूरतमंद बेटियों को दान कर देते है

कथा वाचक नरेंद्र नयन शास्त्री चायवाले बाबा श्रीमद् भागवत कथा सहित विभिन्न पुराण की कथा को लोगों में निःशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव को लेकर आम जनमानस श्रोताओं तक पहुंचने का कार्य कर रही है वहीं कथा में चढ़ाया हुआ पूरी राशि को अंतिम दिवस गांव के ही जरूरतमंद बेटी को कन्यादान के रूप में पूरी राशि को दान करके चले जाना यह एक अनोखा पहल है। जिसके चलते चाय वाला बाबा के नाम से चर्चित नरेंद्र नयन शास्त्री सभी जगह चर्चा में बने होते हैं लगातार खैरागढ़ जिले में उनके यहां आना लोगों को कथा से जोड़ने का कार्य कर रही है वहीं नरेंद्र शास्त्री ज्योतिषचार्य भी है। नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा ने श्रीमद् भागवत कथा में अंकित पांच महापाप का वर्णन करते हुये श्रोतागण को बताते हुए कहा कि पहला बड़ा महापाप ब्राह्मण की हत्या, माता-पिता का दिल दुखाना, गुरु की निंदा करना व पीठ पीछे बुराई करना, सोने की चोरी करना एवं अंतिम पांचवा महापाप भाई-भाई में बराबर का बंटवारा होना। बड़े को कुछ प्रतिशत अधिक हिस्सा का मिलना ही उचित है बराबर का बंटवारा महापाप में गिनती आता है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page