जीत के बाद खैरागढ़ में निकली यशोदा की आभार रैली
प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए मतदाताओं को जताया आभार
प्रदेश में सरकार नहीं पर जनता के साथ मिलकर करेंगे विकास यशोदा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विधानसभा में जीत के बाद कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा ने जनता का आभार जताने रैली निकालकर खैरागढ़ नगर का भ्रमण किया. डेढ़ साल विधायक रही यशोदा ने अपने दूसरे चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच जीत दर्ज कर दूसरी बार विधायक बनने में सफल रही हैं. आचार संहिता खत्म होने के बाद बुधवार को नगर में जिला व ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा आभार रैली का आयोजन किया गया.शीतला मंदिर में पूजा-पाठ के साथ निकाली गई रैलीईतवारी बाजार से शुरू हुई रैली डीजे की धुन पर झूमते कांग्रेसियों के साथ ईतवारी बाजार, बख्शी मार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक होते राजीव चौक पहुँची, इस बीच जगह-जगह विधायक का स्वागत किया गया और जमकर आतिशबाजी की गई वहीं मुंह मीठा भी कराया गया. विधायक यशोदा नीलाम्बार वर्मा ने रैली के दौरान खैरागढ़ के मतदाताओं का जीत में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देने के लिए अभिवादन कर आभार जताया. राजीव चौक में आयोजित सभा में नवनिर्वाचित विधायक यशोदा ने कहा कि अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं के संघर्ष और जनता के मिले आशीर्वाद से अभिभूत है। प्रदेश में सरकार नहीं रहने के बाद भी वे पांच साल जनता के हिसाब से कार्य करेंगी, उपचुनाव में जीत के बाद डेढ़ साल विधायक बनकर विधानसभा की सेवा को अविस्मरणीय बताते विधायक वर्मा ने कहा कि अब पांच साल में खैरागढ़ जिले के विकास के लिए जनता के साथ मिलकर कार्य करेंगे. सरकार नहीं होने के बाद भी जनता के आशीर्वाद और समर्थन से जिले मे विकास योजनाओं को पूरा किया जाएगा. विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि हर कार्य जनता के अनुरूप ही कराए जाएंगे. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस मोतीलाल जंघेल, नेता पदम् कोठारी, नीलेंद्र शर्मा, मिहिर झा, गुलाब चोपड़ा, सुनील कांत पांडे, एल्डर मैन मनराखन देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश दीप सिंह, छुईखदान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गंडई अध्यक्ष रमेश साहू, खैरागढ़ शहर अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, दीपक देवांगन, शत्रुहन धृतलहरे, सुमन पटेल, दिलीप लहरे, डॉ. किरण झा, दिलीप राजपूत, प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेन्द्र सेन, एल्डर मैन आरती यादव, कांग्रेस नेता मनोहर सेन, समीर कुरैशी, राजा सोलंकी, नदीम मेमन, किरण झा, यतेन्द्र जीत सिंह, कोमल वर्मा, श्रद्धा अग्रवाल, विद्या टाडिया, खुमेश रजक सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे.