
जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता एवं व्यापारियों को सीधा लाभ- विक्रांत
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन बाजार अतरिया। बाजार अतरिया में मंडल भाजपा द्वारा सोमवार को जीएसटी 2.0 पर मंडल स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शैडो विधायक विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति ललित चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सेन, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष हरप्रसाद वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव चंदेल तथा भाजयुमो जिला महामंत्री प्रेमसागर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विक्रांत सिंह ने पंचायत भवन से बाजार चौक तक विभिन्न मेडिकल स्टोर्स, कृषि केंद्र, मोबाइल दुकान एवं ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं से भेंट कर जीएसटी 2.0 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से आम जनता और व्यापारियों दोनों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनके बजट में राहत पहुँचेगी।
इसके पश्चात विक्रांत सिंह ने साप्ताहिक हाट-बाजार का भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और जीएसटी 2.0 के लाभ बताए। इस दौरान अवंती चौक स्थित माँ दुर्गा पंडाल में उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही वार्ड क्रमांक 4 में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में आशीष पारख, विजयलाल गुप्ता, लाला वर्मा, जैनेन्द्र जंघेल, मंडल महामंत्री मुकेश वर्मा, उत्तम वर्मा, राकेश वर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नितेश उपाध्याय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि पूर्णचंद गुप्ता, देवकुमार वर्मा, शिवांश बहादुर, गजेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।