
जीएसटी 2.0 को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप
आठ साल गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों से की गई वसूली
अब जमीन खिसकती देख भाजपा जनता को कर रही गुमराह
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। पूर्व सांसद प्रतिनिधि, पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं सरपंच संघ के उपाध्यक्ष तथा कांग्रेस के युवा तुर्क नेता कपिनाथ महोबिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीते आठ वर्षों में गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों से 127 लाख करोड़ रुपये जीएसटी के नाम पर वसूले गए लेकिन अब भाजपा इसे बचत उत्सव बताकर जनता को गुमराह कर रही है। महोबिया ने कहा कि मोदी सरकार ने तथाकथित ‘गब्बर सिंह टैक्स’ थोपकर सर्वहारा वर्ग को सबसे अधिक नुकसान पहुँचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सावन माह जैसे धार्मिक अवसरों पर भी दूध-दही जैसी परंपरागत वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर करोड़ों रुपये वसूले गए। कांग्रेस नेता ने बताया कि कपड़ा व स्टेशनरी के कच्चे माल पर टैक्स 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया गया, कृषि यंत्रों व साधनों पर अतिरिक्त वसूली की गई और गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों से हर माह लगभग 9,000 करोड़ रुपये की निकासी की जा रही है। उनके अनुसार इन निर्णयों ने आम जनता की बचत को पूरी तरह खत्म कर दिया है। महोबिया ने भाजपा नेताओं को खुली चुनौती दी कि वे व्यापारियों और आम उपभोक्ताओं से जाकर पूछें, तब उन्हें इस तथाकथित उत्सव की असलियत का पता चलेगा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या और वोट चोरी के गंभीर आरोपों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी सुधार को उत्सव का नाम दिया है।