Advertisement
KCG

जिले में 1900 कर्मचारी चुनाव का संभालेंगे जिम्मा, जीपीएस की निगरानी में 70 मार्गो से रवाना हुआ मतदान दल

युवाओं के लिये विशिष्ट मतदान केंद्रों में बने सेल्फी जोन

380 दल ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर चुनाव कराने हुये रवाना 

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के दो विधानसभा हेतु मतदान दलों को पिपरिया स्ट्रॉन्ग रूम परिसर से सुगमतापूर्क रवाना किया गया. कलेक्टर ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है. विधानसभा खैरागढ़ 73 और डोंगरगढ़ 74 आंशिक के कुल 380 मतदान दलों ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान प्रस्थान किया. कलेक्टर ने सेक्टर और मतदान दल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से समय पर मतदान संपन्न कराये, किसी भी तकनीकी समस्या के लिए तत्काल संपर्क स्थापित करेंगे, सहयोग के लिए सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है. सीसीटीवी से 190 मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग से प्रत्यक्ष निगरानी की जाएगी.

जिले में 15 विशिष्ट मतदान केंद्र की स्थापना 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डीएस राजपूत और रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिले के 380 मतदान केंद्रों के लिए दल के 1900 कर्मचारियों को जीपीएस की निगरानी में 70 रूट से रवाना किए गए. सेक्टर अधिकारियो से मतदान केंद्र तक दलों के सकुशल आमद की जानकारी मंगा ली गई है. विशिष्ट मतदान केंद्र नोडल अभा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 15 विशिष्ट मतदान केंद्र की स्थापना की गई है. इसमें महिला मतदान अधिकारियों का 13 संगवारी बूथ और एक-एक युवा और दिव्यांग बूथ शामिल है. युवाओं हेतु विशिष्ट मतदान केंद्रों में सेल्फी जोन बनाया गया है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page