खाद्य एवं सहकारिता विभाग की टीम ने दिखाई सक्रियता
कलेक्टर का आदेश- अवैध भंडारण करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. आगामी 14 नवंबर को प्रदेश में धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है, ऐसे में धान व्यापारियों के द्वारा धान का अवैध भंडारण शुरू कर दिया गया है दूसरी ओर धान के अवैध भंडारण पर कार्यवाही करने प्रशासन ने चाक चौबंध व्यवस्था भी कर रखी है। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम भी सतर्कता के साथ अवैध धान भंडारण और परिवहन पर नजर जमाई हुई है और मंडी अधिनियम की अवहेलना करने पर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा क्षमता से अधिक धान का अवैध भंडारण करने वाले जिले के व्यापारियों पर कार्रवाई कर 627 कट्टा धान की जब्ती की गई है। इस दौरान खैरागढ़ अनुविभाग के ग्राम दिलीपपुर में फुटकर अनाज व्यापारी कमलेश वर्मा की दुकान से 22 कट्टा सरना धान, ग्राम भीमपुरी में फूटकर व्यापारी जागेश्वर साहू से 30 कट्टा धान, बाजार अतरिया के थोक व्यापारी अगरचंद पारख से 43 कट्टा धान और फूटकर व्यापारी घेवरचंद जैन के पास से 226 कट्टा धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। इसी तरह छुईखदान अनुविभाग में छुईखदान के व्यापारी लोकेश से 50 कट्टा धान, ग्राम रामपुर में रवि प्रकाश से 22 कट्टा, ग्राम साल्हेवारा में कन्हैया से 30 कट्टा, ग्राम सरोधी में रामकुमार से 50 कट्टा, ग्राम जामगांव में मनीराम से 72 कट्टा, ग्राम रामपुर में इंद्रामन से 30 कट्टा, ग्राम रामपुर में रविप्रकाश से 20 कट्टा और ग्राम जामगांव में बहादुर पटेल से 32 कट्टा धान जप्त की गई है। कलेक्टर ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। इस अवसर पर तहसीलदार खैरागढ़ श्रीमती मोक्षदा देवांगन, नायाब तहसीलदार मोहन लाल झारिया, खाद्य निरीक्षक विनोद सागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।