जिले में सड़क सुरक्षा माह का हुआ समारोहपूर्वक समापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. यातायात पुलिस जिला केसीजी द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को किया गया। एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन तथा एएसपी नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन व यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। समापन समारोह में बतौर अतिथि डीएफओ आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टकेश्वर प्रसाद साहू, एएसपी नीतेश कुमार गौतम, डीएसपी प्रदीप येरेवार, एसडीओपी लालचंद मोहले, रक्षित निरीक्षक के देवराजू व थाना प्रभारी अनिल शर्मा उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की मदद करने सहित वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा, हेलमेट वितरण, नुक्कड़, नाटक के साथ ही जान माल की होने वाली भयावह क्षति को लेकर आमजनों मे जागरूकता लाने जागरूकता रथ जिले में घूमाया गया। इसके साथ ही स्काउट गाइड, एनसीसी एवं सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन, नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य विभाग, सारथी (चालक) को सम्मानित किया तथा विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने पुरस्कार वितरण किया गया।

Exit mobile version