जिले में शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन

जिलाधीश से की शराब बिक्री रोकथाम की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में चल रहे अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर शराब बिक्री की रोकथाम की मांग की है. ज्ञात हो कि विगत कईवर्षों से भगवती मानव कल्याण संगठन अवैध शराब बिक्री की रोकथाम को लेकर सदैव संकल्पित है.

विगत 25 वर्षों से कई जिलों एवं प्रदेशों में परमपूज्य सद्गुरूदेव महाराज शक्तिपुत्र से दीक्षा प्राप्त कर पूर्ण संकल्पित हो डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर समाज को नशा मुक्त, मांसाहार मुक्त कर चरित्रवान, चेतनावान बनाकर समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी दिन-रात कार्य कर रही है.

परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे नवीन पीढ़ी में परिवर्तन आ रहा है. नवीन जिले में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन सदैव कानून के दायरे में रहकर शासन-प्रशासन की मदद के लिए संकल्पित है. उन्होंने जिलाधीश से अवैध शराब बिक्री के रोकथाम को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

Exit mobile version