Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिले में निवासरत राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र 26 बैगा हितग्राहियों के लिये 7 लाख के मनरेगा कार्य की हुई स्वीकृत

खैरागढ़. केसीजी जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा (PVTG) जिन्हें राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का दर्जा प्राप्त है। इन परिवारों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये जिले में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में जिले के विकासखंड छुईखदान में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (PM-JANMAN) के तहत बैगा परिवारों एवं उनके सदस्यों को जरूरी चीजों जैसे पक्के आवास, बारहमासी सड़क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ उनकी आजीविका सुधार के सम्बंध में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बैगा परिवारों के आजीविका उन्नयन के लिये निरंतर हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गयी। इनमें भूमि सुधार/मिट्टी के फार्म बंड निर्माण, निजी डबरी एवं कुंआ आदि प्रमुखता से स्वीकृत किये जा रहे हैं। इन कार्यो से हितग्राहियों को सीधा रोजगार मिलने के साथ-साथ परिसंपत्तियो का निर्माण भी हो रहा है। जो कि उन हितग्राहियों के लिये आजीविका वृद्धि में मदद कर रहे है। विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत सिंगारपुर में कुल 42 बैगा परिवार निवासरत है। ग्राम पंचायत सिंगारपुर के ग्राम तुमड़ादाह में कुल 26 परिवारों को पहली बार शासन के माध्यम से निजी वन अधिकार के तहत भूमि प्राप्त हुआ। किन्तु प्राप्त भूमि उबड़-खाबड़ एवं खेती के लायक नहीं थी जिसमें वे चाहकर भी कोई फसल नहीं लगा पाते। जिसके बाद जमीन को खेती के लायक बनाने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में चर्चा किया। तत्पश्चात जनपद के अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से भूमि सुधार, मिट्टी के फार्म बंड निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात ग्राम सभा में बैगा परिवारों के इन भूमि पर प्रस्ताव कर महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से मिट्टी के फार्म बंड निर्माण कार्य व भूमि सुधार कार्य स्वीकृत कराया गया। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम तुमड़ादाह में 26 हितग्राहियों के लिये कुल 7 लाख 70 हजार 721 रूपये का मिट्टी के फार्म बंड निर्माण कार्य व भूमि सुधार कार्य की स्वीकृति मिली। कार्य स्वीकृति के बाद सभी बैगा परिवार काफी खुश हुये क्यों कि अब उनके बंजर भूमि पर खेती हो सकेगी। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी एवं उनके आजीविका में सुधार होगा। पहली बार इन सभी हितग्राहियों द्वारा धान का फसल लगाया गया है। नजदीक में मनरेगा योजना से ही निर्मित तालाब के पानी से सिंचाई की व्यवस्था कर लगभग 30 एकड़ में धान का फसल लगाया गया है। मिट्टी के फार्म बंड निर्माण कार्य भूमि सुधार कार्य से इन परिवारों को अकुशल रोजगार मिला और साथ ही बंजर भूमि का विकास भी हुआ। ग्राम तुमड़ादाह के निवासी बुध्दसिंह बैगा बताते है कि शासन के माध्यम से उन्हें पहली बार निजी वन अधिकार पट्टा मिला है जिस में मनरेगा योजना के माध्यम से राशि 32 हजार 551 रूपये के मिट्टी के फार्म बंड निर्माण कार्य (भूमि सुधार कार्य) की स्वीकृति मिली। उन्होंने सवा एकड़ जमीन में धान का फसल लगाया है। आगे भी वे धान की फसल की कटाई के बाद अन्य फसल लगाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। वे आगे बताते है कि उन्हें प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (PM-JANMAN) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अभिसरण से पक्के आवास की स्वीकृति मिली है। प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के तहत सब्जी, नर्सरी प्रबंधन एवं कृषि विषय पर जनपद पंचायत छुईखदान में आवासीय प्रशिक्षण भी मिला है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page