जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिये हुई यादृच्छिकीकरण की प्रक्रिया

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक मनिवासगन एस. आईएफएस और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा की उपस्थिति में जिला कार्यालय सभाकक्ष में ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का यादृच्छिकीकरण
(रेंडमाइजेशन) संपन्न हुआ। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अभ्यार्थीगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, नगर पंचायत गंडई रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे, नगर पंचायत छुईखदान रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार आशीष देवहारी सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। रेंडमाइजेशन की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों का नगरीय निकायवार और मतदान केंद्रवार आवंटन किया गया। जिसमें नगर पंचायत छुईखदान और नगर पंचायत गंडई के लिये रिजर्व सहित क्रमश: 33-33 बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट क्रमश:32-32 रिजर्व सहित चयनित किया गया। इसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई तथा ईवीएम का रेंडमाइजेशन करके मशीनों का क्रमांक की छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। इस प्रकार रेंडमाइजेशन की कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई गई।

Exit mobile version