
बसपा के जिला प्रभारी कुर्रे ने लगाया आरोप
भाजपा सरकार को घेरा, विपक्षी दलों पर भी पलटवार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से जिले के किसानों की तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं। किसानों के हित में उक्त संवेदनशील मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी बहादुर कुर्रे ने भाजपा की साय सरकार और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा है कि खेतों में कटाई के लिए तैयार धान और अन्य फसलें चौपट हो जाने से किसान आर्थिक संकट में हैं। इस नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर किसानों ने जिला कलेक्टरों के माध्यम से राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसके बाद भाजपा नेताओं के इशारे पर कलेक्टर का तुगलकी फरमान जारी हुआ है वहीं इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके विधायक राज्य की भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्या के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा के समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस का यह रवैया दोहरे मापदंड जैसा है। उनके अनुसार जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब भी किसानों को इसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन उस समय कांग्रेस के नेता और विधायक मौन थे अब वही नेता किसानों के हितैषी बनकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि किसानों की समस्या पर दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस की नीति और दृष्टिकोण में बड़ा अंतर दिखाई नहीं देता। बसपा नेता श्री कुर्रे ने कहा है कि दोनों ही पार्टियों को किसानों के वास्तविक हित के बजाय राजनीतिक समीकरणों की चिंता अधिक है। फिलहाल किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग और इस पर हो रही राजनीति ने राज्य में एक बार फिर किसान मुद्दे को चुनावी बहस के केंद्र में ला खड़ा किया है।
