जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कर शांति व्यवस्था बनाये रखने कलेक्टर और एसपी ने ली मातहत अधिकारियों की बैठक
राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर-एसपी ने दिये निर्देश
अप्रिय घटनाओं की संभावना को लेकर सभी सचेत रहें- कलेक्टर
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हो कानून का कड़ाई से पालन- एसपी
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर कार्य करें। किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने कई जगहों की घटनाओं का जिक्र करते हुये कहा कि सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी सचेत रहें, कहीं भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक समाज के धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर, समाज प्रमुखों से सतत सम्पर्क करते हुए समाज प्रमुखों की बैठक लेने कहा। उन्होंने जिले में धार्मिक महत्त्व के स्थलों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये ताकि सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने की बात कही। एसपी त्रिलोक बंसल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो, शांति व्यवस्था बना के रखे तथा राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी सी छोटी घटनाओं के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित करें ताकि कोई बड़ी घटना का रूप न ले। एसपी ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एएसपी श्रीमती नेहा पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम गंडई-छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।